हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है। पूजा-पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि आती है।
पूजा में फूलों का अत्यधिक महत्व होता है। बिना फूलों के पूजा अधूरी मानी जाती है लेकिन कुछ फूल ऐसे भी हैं, जिनका इस्तेमाल पूजा में नहीं किया जाता है।
ऐसे में जानेंगे कि वे ऐसे कौन से फूल हैं, जिनका इस्तेमाल पूजा में नहीं किया जाता है। इन फूलों का इस्तेमाल करना शुभ नहीं माना जाता है।
भगवान शिव की पूजा करते समय केतकी के फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव नाराज होते हैं।
भगवान श्रीराम को कनेर का फूल नहीं अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से श्री राम की कृपा प्राप्त नहीं होती है और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, हनुमान जी को कमल का फूल अर्पित नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं और धन हानि का सामना करना पड़ता है।
जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु जी की पूजा करते समय अगस्त्य, लोध और माधवी के फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
वहीं, पूजा करते समय कभी भी सूखे और मुरझाए हुए फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं हो सकती हैं।
पूजा करते समय इन फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com