हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है और पूरे नौ दिन विधि-विधान से पूजा करने पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में 9 दिन कौन-से रंग के फूल चढ़ाने चाहिए-
नवरात्रि के पहले दिन मां को चमेली और गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है और मां की कृपा प्राप्त होती है।
नवरात्रि के दूसरे दिन कमल के साथ सफेद फूल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है।
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को गुड़हल या लाल रंग का फूल बेहद पसंद होता है। इस फूल के अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।
नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा माता के सामने गेंदे का फूल अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता को पीले या लाल रंग फूल को अर्पित करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी को गुड़हल का फूल अर्पित करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और खुशियों का आगमन होता है।
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को चमेली या नीलकमल का फूल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से वह बहुत प्रसन्न होती है।
नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी को चमेली या बेल फूल अर्पित करने से व्यापार में लाभ होता है और तरक्की मिलती है।
नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को गुलाब या गुड़हल का फूल पसंद है। इस फूल को अर्पित करने से जीवन में खुशियां बनी रहती है।
चैत्र नवरात्रि में 9 दिन इन रंग के फूल चढ़ाने चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM