हमेशा जवान रहने के लिए क्या खाएं?


By Ritesh Mishra02, Mar 2025 07:00 AMnaidunia.com

बुढ़ापे को रोका नहीं जा सकता लेकिन इसे समय से पहले आने से जरूर रोका जा सकता है। आजकल कुछ लोग समय से पहले ही बुढ़ापे का सामना कर रहे हैं।

समय से पहले बुढ़ापा

बुढ़ापे के लक्षणों में बालों का समय से पहले सफेद होना, त्वाचा पर झुर्रियां, स्किन का लटकना, कमजोरी, थकान और शरीर में खून की कमी आदि देखने को मिल रहे हैं।

जवान रहने के लिए क्या खाएं

ऐसे में आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी खाने की चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके सेवन से आपको अपनी स्किन को जवां बनाए रखने में मदद मिलेगी।

नट्स और बीज

बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई होता है, जो त्वचा को ग्लोइंग और यंग बनाए रखता है।

जवां दिखने के उपाय

जवां दिखने के लिए आप अपनी डाइट में पपीता, अनार, ब्लूबेरी और संतरे को शामिल कर सकते हैं।

हरी सब्जियां

जवां दिखने के लिए आप अपनी डाइट में पालक, ब्रोकली, मेथी और पत्ता गोभी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और फाइबर होता है, जो त्वचा को डिटॉक्स करता है।

दही और छाछ

दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो पाचन सुधारते हैं और त्वचा को हेल्दी रखते हैं। रोजाना छाछ पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

ये 3 सब्जियां कच्चा खाएंगे तो Liver और Kidney पर बुरा असर