Uric Acid का Level कम करता है इन 5 चीजों का सेवन


By Shivansh Shekhar22, Oct 2023 10:10 AMnaidunia.com

Uric Acid होगा कम

आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जानकारी देंगे, जिसे खाने के बाद आपका Uric Acid Level कम हो सकता है।

सेब

सेब मैलिक एसिड से काफी ज्यादा भरा हुआ होता है जो Uric Acid को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

सेब में होता है फाइबर

इसमें फाइबर भी भारी मात्रा में पाया जाता है जिसके चलते सेब को हाई यूरिक एसिड से जुझ रहे लोग डेली खा सकते हैं।

सब्जियों में

हाई Uric Acid के लेवल को कम करने के लिए आप अपने खानपान में ब्रोकली, टमाटर, करेला और खीरा आदि खा सकते हैं।

कच्चा या पकाकर

आप इन सब्जियों का सेवन पकाकर या कच्चा भी कर सकते हैं। यह यूरिक एसिड लेवल को कम करने में बहुत ही लाभदायक है।

कच्चा या पकाकर

आप इन सब्जियों का सेवन पकाकर या कच्चा भी कर सकते हैं। यह यूरिक एसिड लेवल को कम करने में बहुत ही लाभदायक है।

बेरीज

बॉडी में बढ़े हुए हाई Uric Acid Level को घटाने के लिए आप बेरीज का सेवन भी कर सकते हैं। यह काफी गुणकारी है।

टमाटर खाएं

टमाटर खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है ऐसे में अगर आप इसे खाते हैं तो ये आपका Uric Acid Level को कम कर सकता है।

ओट्स

अगर आपका Uric Acid बढ़ जाता है तो डॉक्टर अक्सर फाइबर युक्त चीजें खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में आप ओट्स का सेवन भी कर सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पाचन सुधारने के साथ कोलेस्ट्रॉल भी कम करता है लाल अंगूर, जानें फायदे