हिंदू धर्म में कई फूल को देवी-देवता को अर्पित करना शुभ माना जाता है और इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि हरसिंगार का फूल किस भगवान को चढ़ाना चाहिए-
हरसिंगार का फूल भगवान शिव को चढ़ाने से जीवन की सारी मनोकामना पूर्ण होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इस फूल को माता लक्ष्मी को अर्पित करने से जीवन में धनवान बनते हैं और इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
हरसिंगार के फूल को देवी-देवता को अर्पित करने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और कई लाभ भी मिलते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि महादेव को यह फूल काफी प्रिय है और इस फूल को अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं। साथ ही, अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
अगर जीवन में सफल नहीं हो पा रहे हैं,तो हरसिंगार का फूल नियमित रूप से भगवान शिव को अर्पित करें। इससे जीवन में सफलता मिलती है।
रोजाना पूजा के समय भगवान शिव को हरसिंगार का फूल अर्पित करने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आपसी प्रेम भी बना रहता है।
हरसिंगार का फूल भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM