हिंदू धर्म में भगवान शिव को मानने और उनकी आराधना करने वाले अनेक भक्त हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की श्रद्धा भाव के साथ पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कि कौन-सा ज्योतिर्लिंग धन-दौलत दिला सकता है-
आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे एक पहाड़ की चोटी पर स्थित इस पवित्र मंदिर में लोगों की धन और समृद्धि की इच्छा पूरी होती है। यह मंदिर शैव और शक्ति दोनों हिंदू संप्रदायों के लिए महत्वपूर्ण है।
इसे शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक और हिंदू देवी के अठारह शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। शिव की पूजा मल्लिकार्जुन के रूप में की जाती है, जिससे सारी मनोकामना पूर्ण होती है।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग देवी का महाशक्तिपीठ भी है। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से सभी कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं और इससे जीवन में धन लाभ के योग भी बनते हैं।
जो भी इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करता है, उसके जीवन में कभी-भी धन की कमी नहीं होती है। भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है और सारे दुख दूर होते हैं।
अगर किसी प्रकार से करियर में धन का लाभ नहीं हो रहा है, तो इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से करियर में धन लाभ हो सकता है। इसके साथ ही, तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं।
अगर किसी कारण से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग नहीं जा पा रहे हैं, तो घर में भी सच्ची श्रद्धा से इस ज्योतिर्लिंग की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है और घर में धन-दौलत बनी रहती है।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से धन लाभ हो सकता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM