शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हनीमून पर बाहर जाने के लिए लोग किसी अच्छी जगह की तलाश घंटों तक करते रहते हैं।
अगर आप भी हनीमून पर बाहर जाने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपकी रोमांटिक ट्रिप को यादगार बना देंगी।
गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए मनाली बेस्ट है। यहां आप बर्फीली पहाड़ियां, एडवेंचर और रोमांटिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे। यहां आप सोलांग वैली घूमने जा सकते हैं।
गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए आप कश्मीर के श्रीनगर जा सकते हैं। यहां कि ठंडक और शुद्ध वातावरण आपका दिल जीत लेगी।
हनीमून के लिए कर्नाटक का कुर्ग भी कपल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां की हरियाली आपका दिल जीत लेगी। यहां आप एबी फॉल्स घूमने जा सकते हैं।
हनीमून के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जाया जा सकता है। यह गर्मियों के लिए ठंडी और रोमांटिक जगह है। यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं।
गर्मियों में ठंडक से भरपूर जगह की तलाश है तो आप उत्तराखंड के औली हनीमून पर जा सकते हैं। यहां का नेचुरल वातावरण आपके हनीमून को खास बना देगा। यहां आप केबल कार राइड और जोशीमठ घूम सकते हैं।
गर्मियों में Honeymoon पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com