गर्मियों में Honeymoon पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें


By Ritesh Mishra29, Apr 2025 02:37 PMnaidunia.com

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में हनीमून पर बाहर जाने के लिए लोग किसी अच्छी जगह की तलाश घंटों तक करते रहते हैं।

हनीमून पर कहा घूमने जाएं?

अगर आप भी हनीमून पर बाहर जाने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपकी रोमांटिक ट्रिप को यादगार बना देंगी।

हिमाचल प्रदेश के मनाली जाएं

गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए मनाली बेस्ट है। यहां आप बर्फीली पहाड़ियां, एडवेंचर और रोमांटिक वातावरण का आनंद ले सकेंगे। यहां आप सोलांग वैली घूमने जा सकते हैं।

कश्मीर के श्रीनगर जाएं

गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए आप कश्मीर के श्रीनगर जा सकते हैं। यहां कि ठंडक और शुद्ध वातावरण आपका दिल जीत लेगी।

कर्नाटक के कुर्ग का करें दीदार

हनीमून के लिए कर्नाटक का कुर्ग भी कपल के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। यहां की हरियाली आपका दिल जीत लेगी। यहां आप एबी फॉल्स घूमने जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जाएं

हनीमून के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जाया जा सकता है। यह गर्मियों के लिए ठंडी और रोमांटिक जगह है। यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं।

उत्तराखंड के औली जाएं

गर्मियों में ठंडक से भरपूर जगह की तलाश है तो आप उत्तराखंड के औली हनीमून पर जा सकते हैं। यहां का नेचुरल वातावरण आपके हनीमून को खास बना देगा। यहां आप केबल कार राइड और जोशीमठ घूम सकते हैं।

गर्मियों में Honeymoon पर जाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें। इसी तरह की ट्रैवलिंग से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में घूमने की सबसे सस्ती जगहें, जेब नहीं होगी खाली