IPL का पहला शतक किस खिलाड़ी ने मारा था?


By Ritesh Mishra30, Apr 2025 02:24 PMnaidunia.com

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का इन दिनों फैंस जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इसका 18 सीजन खेला जा रहा है। यह सीजन लगभग आधा खत्म हो चुका है।

आईपीएल का पहला शतक

आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला शतक कब और किस खिलाड़ी ने जड़ा था, उसके बारे में बताएंगे।

साल 2008

आईपीएल का पहला शतक साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में जड़ा गया था। यह शतक पहले मैच में ही मारा गया था।

ब्रेंडन मैकुलम

उस समय यह रिकॉर्ड कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेल रहे ब्रेंडन मैकुलम ने अपने नाम किया था। उन्होंने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी।

लगाएं इतने छक्के

ब्रेंडन मैकुलम ने यह रिकॉर्ड आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। उन्होंने 73 गेंदों में 158 रन जड़े थे। इस दौरान मैकुलम ने 10 चौके और 13 छक्के मारे थे।

140 रनों से शानदार जीत

इस मैच में कोलकाता को पहले बैटिंग मिली थी, जिसे करते हुए टीम ने 222 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को पूरा करने में आरसीबी असफल रही थी, जिसके बाद केकेआर ने 140 रनों से जीत हासिल की थी।

मैकुलम के करियर के टोटल मैच

अपने आईपीएल के करियर में मैकुलम ने कुल 109 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 27.69 की औसत से टोटल 2880 रन जड़े हैं।

IPL का पहला शतक ब्रेंडन मैकुलम ने लगाया था। इसी तरह की खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vaibhav Suryavanshi ने 14 साल की उम्र में जड़ा शतक, बनाया रिकॉर्ड