विवाह के लिए कौन सी पूजा शक्तिशाली है?


By Ayushi Singh26, Aug 2024 11:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोगों को विवाह से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए वह कई पूजा-पाठ करते हैं। आइए जानते हैं कि विवाह के लिए कौन सी पूजा शक्तिशाली है-

भगवान शिव की करें पूजा

ऐसा माना जाता है कि शिव को विवाह का देवता माना गया है, इसलिए विवाह में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

पंचामृत अर्पित करें

भगवान शिव की रोजाना पूजा करने के बाद शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें। इससे विवाह में आ रही परेशानी दूर होती है।

चालीसा पढ़े

भगवान शिव की पूजा करते समय चालीसा जरूर पढ़ना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है।

शिव मंत्र का जाप करें

विवाह के लिए 'ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः' का 108 बार जाप कर। इससे जल्दी विवाह के योग बनते हैं।

भोग लगाएं

भगवान शिव की की पूजा करने के बाद खीर का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद सभी लोगों को देना चाहिए।

गौरी-शंकर का जाप

सोमवार के दिन गौरी-शंकर रुद्राक्ष को हाथ में लेकर 'ॐ गौरी शंकर नमः' का जाप करें। इससे किसी प्रकार की देरी नहीं होती है और विवाह भी जल्दी होता है

विवाह के लिए शिव जी की पूजा शक्तिशाली है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कैसे करें?