अक्सर लोगों को विवाह से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए वह कई पूजा-पाठ करते हैं। आइए जानते हैं कि विवाह के लिए कौन सी पूजा शक्तिशाली है-
ऐसा माना जाता है कि शिव को विवाह का देवता माना गया है, इसलिए विवाह में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, तो भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
भगवान शिव की रोजाना पूजा करने के बाद शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित करें। इससे विवाह में आ रही परेशानी दूर होती है।
भगवान शिव की पूजा करते समय चालीसा जरूर पढ़ना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है।
विवाह के लिए 'ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः' का 108 बार जाप कर। इससे जल्दी विवाह के योग बनते हैं।
भगवान शिव की की पूजा करने के बाद खीर का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद सभी लोगों को देना चाहिए।
सोमवार के दिन गौरी-शंकर रुद्राक्ष को हाथ में लेकर 'ॐ गौरी शंकर नमः' का जाप करें। इससे किसी प्रकार की देरी नहीं होती है और विवाह भी जल्दी होता है
विवाह के लिए शिव जी की पूजा शक्तिशाली है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM