कौन सा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए?


By Arbaaj14, Jan 2024 02:45 PMnaidunia.com

शिवलिंग

शिवलिंग भगवान शिव का प्रतिमा विहीन चिह्न है। इसकी पूजा करने से शिव जी भक्तों से जल्द ही प्रसन्न होते है।

घर में शिवलिंग रखना

अक्सर कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि घर में कौन सा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि कौन सा शिवलिंग घर के लिए नहीं होता है।

शिवलिंग रखना शुभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में शिव जी का प्रतिमा विहीन चिह्न घर में रखना शुभ होता है, लेकिन साइज का ध्यान रखना चाहिए।

अंगूठे से पोर से बड़ा

शिवपुराण के अनुसार अंगूठे के ऊपर वाले पोर से बड़ा शिवलिंग घर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

छोटा शिवलिंग रखें

बड़े शिवलिंग मंदिर में रखना शुभ होता है इसलिए अगर घर में शिवलिंग रख रहे है, तो उसका आकार अंगूठे के ऊपरी पोर से छोटा होना चाहिए।

कितनी रख सकते है?

शास्त्रों के अनुसार घर में एक से अधिक शिवलिंग न रखें। एक से अधिक शिवलिंग घर में रखने से परहेज करना चाहिए।

1 से अधिक शिवलिंग का क्या करें

अगर आपके घर में एक से अधिक शिवलिंग आ गया है, तो पंडित जी से सलाह लेकर उसे पास के मंदिर में रख दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर की सीढ़ियों के नीचे बनवाया है मंदिर? जानें परिणाम