पति की इस ओर सोएंगी पत्नी तो रिश्ता होगा मजबूत


By Ayushi Singh29, Aug 2024 02:43 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताएं गए है, जिसका पालन सभी लोगों को जीवन में करना चाहिए। इससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है। आइए जानते हैं कि पति की इस ओर सोएंगी पत्नी तो रिश्ता होगा मजबूत-

किस दिशा में सोएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी का कमरा दक्षिण दिशा में होना चाहिए और बेड लकड़ी का होना चाहिए। इससे दोनों के रिश्ते अच्छे बने रहते हैं।

किस तरफ सोएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति के बाई तरफ सोना चाहिए। इस तरफ सोना शुभ माना जाता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

चमकती है किस्मत

पत्नी पति के बाई तरफ सोने से पति की किस्मत चमकती है और पति की उम्र भी लंबी होती है। इससे जीवन में धन लाभ भी होता है।

शुभ काम

हर शुभ काम में पत्नी पति के बाई तरफ ही बैठती है, जिससे जीवन में सुख-शांति के साथ प्यार भी बना रहता है।

बढ़ता है प्यार

वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति के बाई तरफ सोने से दोनों के बीच में प्यार बढ़ता है और इससे आपसी रिश्ते में मधुरता भी बनी रहती है।

करते हैं तरक्की

वास्तु शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति के बाई तरफ सोना से पति के जीवन में कई लाभ मिलते हैं और वह तरक्की भी करते हैं।

पति की बाई ओर सोएंगी पत्नी तो रिश्ता मजबूत होगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

कपूर घर के इन कोनों में रखें, बदल जाएगी तकदीर