किस विटामिन की कमी से स्किन फटती है?


By Arbaaj31, Mar 2025 11:00 AMnaidunia.com

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की स्किन फटने लगती है। क्या आपको पता हैं कि स्किन फटने के पीछे विटामिन का कारण भी होता है?

विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन्स की कमी होने से कई बदलाव नजर आते हैं। कुछ विटामिन की कमी होने से स्किन भी फटने लगती है।

किस विटामिन की कमी फटती है स्किन?

आज हम आपको उन विटामिन्स के बारे में बताएंगे, जिसकी कमी से स्किन फटने लगती है। आइए जानते हैं त्वचा फटने की समस्या किस विटामिन की कमी से होती है?

विटामिन-सी की कमी

विटामिन-सी की कमी होने पर स्किन फटती है, क्योंकि यह विटामिन शरीर में कोलेजेन के उत्पादन को बढ़ावा देता है।

विटामिन-ए की कमी

इस विटामिन की कमी से भी स्किन फट सकती है, क्योंकि विटामिन-ए की कमी से स्किन ड्राई होने लगती है, जिससे स्किन फटती है।

विटामिन-ई की कमी

त्वचा के लिए विटामिन-ई जरूरी माना जाता है। इसकी कमी होने से त्वचा में दरारें पड़ने लगती है। यही कारण है कि विटामिन-ई की कमी से स्किन फटती है।

विटामिन-डी की कमी

शरीर में विटामिन-डी की कमी से इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है, जो एग्जिमा और स्किन सेल्स से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

त्रिफला चूर्ण किस बीमारी में काम आता है?