चेहरे की चमक के लिए कौन सा विटामिन लेना चाहिए?


By Arbaaj01, Feb 2025 01:41 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों को लगता होगा कि खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूर होती हैं। लेकिन चेहरे की चमक बढ़ाने में अहम रोल विटामिन्स का होता है।

चेहरे के लिए विटामिन

विटामिन की जरूरत शरीर के सभी अंगों को पड़ती है। ऐसे में चेहरे की चमक बढ़ाने में भी कुछ विटामिन्स की जरूरत होती है।

4 विटामिन्स चेहरे के लिए वरदान

अगर आप चेहरे की चमक बढ़ाना चाहती हैं, तो शरीर में 4 विटामिन्स की कमी नहीं होने देनी चाहिए। आइए इन 4 विटामिन्स के नाम जानते हैं।

विटामिन-ए

विटामिन-ए स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। साथ ही, चेहरे की चमक को भी तेजी से बढ़ाने में मददगार होती है।

विटामिन-सी

चेहरे के लिए विटामिन-सी भी फायदेमंद होता है। शरीर में इस विटामिन की पूर्ति होने से स्किन पर चमक बनी रहती है।

विटामिन-ई

चेहरे की निखार को बनाए रखने में विटामिन ई मददगार होता है। इसका सबसे अच्छा सोर्स मार्केट में मिलने वाले विटामिन ई के कैप्सूल्स हैं।

विटामिन-के

विटामिन-के भी चेहरे के लिए अच्छा होता है। विटामिन-के चेहरे के घाव को भरता और डार्क सर्कल्स को भी कम करता है।

चेहरे की चमक के लिए ये 4 विटामिन्स जरूरी होती हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शहनाज ने इस चीज को खाकर घटाया था वजन, खुद बताया डाइट प्लान