चेहरे पर आएगा नूर, करें ये 5 योगासन


By Ritesh Mishra08, Jan 2025 04:10 PMnaidunia.com

आज के समय में महिला हो या पुरुष हर कोई अपने चेहरे पर ग्लो चाहता है। लेकिन आजकल के व्यस्त जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण त्वचा से जुड़ी परेशानियां होने लगती है।

चेहरे पर नूर

चेहरे पर नूर लाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे कुछ समय के लिए फर्क तो दिखता है लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए योगासन

चेहरे पर चमक बढ़ाने के लिए और नूर को बढ़ाने के लिए कुछ योगासनों करने चाहिए। इससे आप नैचुरली ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

बालासन

बालासन करने से शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ाता है। इससे स्किन पर ग्लो आता है। साथ ही यह मानसिक तनाव को दूर करने में भी मदद करता है।

भुंजगासन

इस आसन को करने से शरीर में लचीलापन आता है, खासतौर पर कमर की मांसपेशियों के लिए यह आसन फायदेमंद माना जाता है। इससे रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे चेहरे पर नूर आता है।

मत्स्यासन

इस आसन को करने से छाती और फेफड़ें खुलते हैं और श्वसन तंत्र बेहतर होता है। इस आसन की मदद से चेहरे पर निखार आता है।

त्रिकोणासन

इस आसन को करने से शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इस आसन को करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।

हलासन

चेहरे पर निखार बढ़ाने के लिए हलासन बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसको करने से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है।

इन आसान को कर आप भी चेहरे पर नूर ला सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

बर्फीली जगहों पर सांप क्यों नहीं होते हैं?