मंदिर में रखें 5 सफेद फूल, गृह कलेश होगा दूर


By Arbaaj08, Aug 2023 12:10 PMnaidunia.com

सफेद फूल

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए फलों को अर्पित किया जाता है। आइए जानते है किन फूलों को घर के मंदिर में रखना चाहिए।

पारिवारिक कलेश

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में हमेशा कलेश लगा रहता है, तो सफेद फूल घर के मंदिर में रखने से क्लेश दूर हो सकते है। 

पांच फूल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर में बस इन पांच फूलों को रखें और फिर देखें कैसे गृह कलेश धीरे-धीरे दूर होता है।

कनेर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में कनेर का फूल रखने से गृह कलेश दूर होता है और परिवार में शांति बनी रहती है।

अपराजिता का फूल

अपराजिता के फूल का संबंध भगवान विष्णु से होता है। इस फूल को घर के मंदिर में रखने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है।

गंधराज का फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में गंधराज के सफेद फूल को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

लिली का फूल

गृह क्लेश को जल्द दूर करने के लिली का फूल काफी कारगर साबित होता है। घर के मंदिर में लिली का सफेद फूल रखने से पारिवारिक तनाव दूर होता है।

कमल का फूल

कमल के सफेद फूल को घर के मंदिर में रखने से वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ाती है। सफेद कमल का फूल वैवाहिक जीवन में शांति के लिए बेहद ही कारगर माना जाता है।

धर्म और आध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पृथ्वी चौहान के बनवाए वनखंडेश्वर मंदिर में हुआ था लक्ष्मीबाई का कर्ण छेदन