पपीते के बीज का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इन 5 लोगों को भूलकर भी पपीते के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए
पपीते के बीज में मौजूद तत्व दूध के स्वाद को बदल सकते हैं। ऐसे में स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पपीते के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
पपीते के बीज में पैपिन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो गर्भाशय में सिकुड़न को बढ़ा सकता है। ऐसे में गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है।
पपीते के बीज का सेवन करने से पाचन तंत्र पर असर पड़ता है। ऐसे में जिन लोगों को डायरिया या पेट में दर्द की समस्या है, उन्हें पपीते के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
पपीते के बीज का सेवन करना बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है, क्योंकि बच्चों को इसे पचाने में परेशानी हो सकती है।
पपीते के बीज में मौजूद पोषक तत्व ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं। इसलिए, जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
पपीते के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन इसे सीमित मात्रा में सेवन करना फायदेमंद माना जाता है।
अगर आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो पपीते के बीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इन लोगों को भूलकर पपीते का बीज नहीं खाना चाहिए। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com