Black Gram: किन लोगों को नहीं खाना चाहिए काले चने?


By Arbaaj16, Jan 2024 03:21 PMnaidunia.com

काला चना

काले चने सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। काले चने को खाने से शरीर को पोषक तत्व प्राप्त होते हैं, जो शरीर को मजबूत करता है।

पोषक तत्व

काले चने में खासकर प्रोटीन, फाइबर और पोटेशियम की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोगों के लिए हानिकारक होता है।

इन लोगों के लिए नुकसानदायक

काले चने के कई फायदे होने के बाद भी कुछ लोगों के लिए इसका सेवन खतरनाक साबित हो सकता है।

लीवर

अगर आपको लीवर से जुड़ी किसी तरह की समस्या है, तो काले चने का भूलकर भी सेवन न करें। इसको खाने से समस्या बढ़ सकती है।

डायरिया की समस्या

डायरिया के मरीजों को भी काले चने का सेवन नही करना चाहिए, क्योंकि इसमें फाइबर के गुण पाए जाते है जिसके कारण लूज मोशन की समस्या बढ़ सकती है।

बुखार

बुखार काफी आम बीमारी है, लेकिन यदि आपको तेज बुखार है, तो काले चने से परहेज करें वरना यह बुखार को और बढ़ा सकता है।

किडनी की समस्या

काले चने उन लोगों को भी नही खाना चाहिए जिनकों किडनी से जुड़ी प्रॉब्लम हो क्योंकि काले चने में पोटेशियम पाया जाता है, जो किडनी के मरीजों के लिए नुकसानदायक होता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आंखों से दिखाई देता है कम, डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें