सोने की चीजें पहनना हरेक व्यक्ति की खास इच्छा होती है। इसे सबसे खास धातु भी माना जाता है और काफी महंगी भी होती है।
ज्योतिष के मुताबिक, सोना का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है। सोना हमेशा जरूरत के हिसाब से ही पहनना चाहिए। ये नुकसान और फायदे दोनों देता है।
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कई तरह की धातुओं का जिक्र किया गया है, जिसे पहनने के कई सारे नियम होते हैं।
ऐसी मान्यता है कि सोना पहनने से इंसान की किस्मत खुल जाती है। लेकिन, इसके कई सारे नियम बनाए गए हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति को सोना पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही जीवन में सुख समृद्धि भी आती है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति को सोना पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही जीवन में सुख समृद्धि भी आती है।
बताए गए वैदिक शास्त्र के अनुसार, वृषभ, वृश्चिक, कुंभ और मिथुन राशि के जातकों को सोना नहीं पहनना चाहिए। यह शुभ नहीं होता है।
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से लोहे और कोयले के व्यापारियों को सोना कभी नहीं पहनना चाहिए। बिजनेस का संबंध शनि से होता है और बृहस्पति और शनि दोनों दुश्मन हैं।
तुला और मकर राशि वालों को सोना पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए ये लोग किसी भी रूप में सोना पहन सकते हैं।