द्रविड़ युग की होने जा रही है समाप्ति, ये 4 दिग्गज कोच की रेस में शामिल


By Prakhar Pandey17, Aug 2023 12:55 PMnaidunia.com

खत्म हो सकता है कार्यकाल

टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो सकता है।

नहीं मिलेगा दूसरा मौका

ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार्यकाल राहुल द्रविड़ का आखिरी हो सकता है। इसके बाद शायद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। v

हेड कोच की रेस

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने का बाद टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में ये 4 दिग्गज फिलहाल बने हुए हैं।

आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के लिए अपनी घातक गेंदबाजी से अहम योगदान दिया है। वह भी हेड कोच की रेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गुजरात बना चैंपियन

आशीष नेहरा की अगुवाई वाली आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था।

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अगले हेड कोच के रूप में इनको अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

टॉम मूडी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी भी टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे काफी अनुभवी कोच माने जाते हैं

स्टीफन फ्लेमिंग

टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग भी शामिल हैं। आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले 6 भारतीय खिलाड़ी