खरमास में मांगलिक काम क्यों नहीं किए जाते हैं?


By Ayushi Singh30, Nov 2024 07:05 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है और इन दिनों किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जाता है। आइए जानते हैं कि खरमास में मांगलिक काम क्यों नहीं किए जाते हैं-

खरमास में नहीं होते मांगलिक काम

सूर्य का तेज होना शुभ और मांगलिक को करने के लिए अच्छा नहीं माना जाता है,इसलिए खरमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

माना जाता है अशुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का तेज कम होना शुभ नहीं होता है,इसलिए खरमास को अशुभ माना जाता है।

नहीं होते हैं मांगलिक काम

खरमास में कोई भी मांगलिक काम नहीं होता है और यह खरमास कम से कम एक महीने का होता है।

नहीं मिलती सफलता

ऐसा माना जाता है कि खरमास के दौरान किसी कामों में सफलता नहीं मिलती है और नया काम शुभ फल भी नहीं देता है।

नहीं लेते नए गहने

खरमास के दिनों में कोई भी नए गहने या कपड़े नहीं खरीदे जाते हैं,क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

प्राप्त नहीं होती है कृपा

खरमास के दिनों में शादी के अलावा भी कई शुभ काम नहीं होते हैं। साथ ही,सूर्यदेव की कृपा प्राप्त नहीं होती है।

इन कारणों से खरमास में मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शादी विवाह में 36 गुण मिलाने का क्या महत्व है?