पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं साथ ही उनके शाकाहारी बनने की कहानी को लेकर भी चर्चाएं हो रही है।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में शुमार है। एक्टर अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखते है, लेकिन अक्षय पहले मांसाहारी हुआ करते थे अब शाकाहारी बन चुके हैं।
साल 2012 में आई फिल्म से पहले तक अक्षय कुमार नॉनवेज खाया करते थे, लेकिन फिल्म साइन करने के बाद एक्टर ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की मां ने उनको नॉनवेज छोड़ने की सलाह दी थी क्योंकि अक्षय फिल्म में भगवान कृष्ण को रोल करने वाले थे।
फिल्म ओएमजी का अक्षय कुमार पर गहरा असर पड़ा था। ऐसा असर पड़ा की एक्टर अब पूरी तरह से शाकाहारी बन चुके हैं।
अक्षय कुमार फिल्म ओएमजी 2 में अब भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के टीजर को भी जारी कर दिया गया है।
अक्षय की फिल्म ओएमजी को भी लेकर विवाद देखा गया था। अब ओएमजी 2 के टीजर रिलीज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर विवाद दिख रहा है। इसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से करते हुए दिखाया गया है।