कैंसर मरीजों के बाल क्यों झड़ते है?


By Arbaaj14, Jul 2024 12:32 PMnaidunia.com

अक्सर देखा जाता है कि कैंसर की मरीजों के बाल तेजी से झड़ने लगते है, लेकिन आपको पता क्या की आखिर उनके बाल क्यों झड़ते है? अगर नहीं तो चलिए इसके पीछे का कारण जानते है।

कैंसर की समस्या

कैंसर शरीर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। कैंसर होने पर व्यक्ति के शरीर में तरह-तरह के बदलाव दिखने लगते है। इन्हीं में से एक बाल का भी झड़ना है।

कीमोथेरेपी

कैंसर के मरीजों के बाल झड़ने के पीछे कीमोथेरेपी वजह होती है। कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर के रोगियों के बाल तेजी से झड़ने लगते है।

विभाजित होने वाली कोशिकाओं

कीमोथेरेपी के दौरान जिन दवाओं का सेवन किया जाता है उसके कारण विभाजित होने वाली कोशिकाओं पर असर पड़ता है।

झड़ते है बाल

विभाजित होने वाली कोशिकाएं जब क्षतिग्रस्त होने लगती है, तो बाल तेजी से झड़ने लगती है। इन कोशिकाओं में कैंसर की भी कोशिकाएं होती है।

बाल झड़ना होता है अस्थायी

कैंसर की समस्या में बाल झड़ना अस्थायी होता है। कैंसर के इलाज के दौरान ही बाल झड़ते है। उसके बाद धीरे-धीरे बाल फिर से उगाने लगते है।

इन बातों का ध्यान रखें

बालों के विकास के शुरुआती स्टेज में इन्हें रंगने या ब्लीच करने से बचना चाहिए। साथ ही, बालों पर कोई भी हीटिंग उपकरण का इस्तेमाल भी करने से परहेज करना चाहिए।

कैंसर की इलाज के दौरान बाल झड़ते है, लेकिन बाद में फिर बाल आने लगते है। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नाश्ते में अंडा खाने के 5 फायदे