विदाई के समय लड़की पीछे की तरफ चावल क्यों फेंकती है?


By Ayushi Singh22, Nov 2024 12:20 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में विवाह के समय कई रस्में होती है ,जो बेहद खास होती है। यह रस्म काफी भावुक करने वाली होती है। आइए जानते हैं कि विदाई के समय लड़की पीछे की तरफ चावल क्यों फेंकती है-

देती है दुआएं

ऐसा माना जाता है कि जब बेटी शादी करके ससुराल जाती है, तो चावल के रूप में अपने परिवार को धन-समृद्धि और दुआएं देती है।

व्यक्त करती है आभार

इस रस्म में दुल्हन अपने परिवार के प्रति उनसे मिले प्यार,सम्मान और हर खुशियों का आभार  व्यक्त करती है।

बचाती है बुरी नजर

इस रस्म से दुलहन अपने मायके को बुरी नजर से बचाती है और सुख-समृद्धि की कामना करती है।

धन का प्रतीक

ऐसा कहा जाता है कि चावल को धन का प्रतीक माना जाता है और इसे धन रुपी चावल भी कहा जाता है।

करते हैं पांच बार

इस रस्म में दुल्हन पांच बार अपने सिर से पीछे की तरफ चावल फेंकती है और इस चावल को इकट्ठा भी किया जाता है।

रखा जाता है संभालकर

इस चावल को संभालकर रखा जाता है और एक तरह से इसे दुआ का प्रतीक माना जाता है।

इन कारणों से विदाई के समय लड़की पीछे की तरफ चावल  फेंकती है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सप्ताह में एक दिन लहसुन के उपाय करने से चमकेगा भाग्य