किसी भी शादी समारोह या शुभ काम में जाने पर शगुन के तौर पर एक लिफाफे में 1 रुपए का सिक्का डालकर दिया जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि 1 रुपए का सिक्के को जोड़ने से नोट की संख्या विभाजित ना होने वाली संख्या बन जाती है। यानी वह बंट नहीं सकती।
शगुन के तौर पर लिफाफे में 1 रुपए के सिक्के में पैसे भरकर नए जोड़ों को देते हैं और उनके हमेशा साथ रहने की कामना करते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, शगुन के रूप में लिफाफे में एक रूपए का सिक्का रखना बेहद ही शुभ माना जाता है और नई खुशियां मिलती है।
हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक माता लक्ष्मी को धातु के रूप से भी माना गया है। इसलिए लिफाफे में एक का सिक्का मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।
वहीं, एक रुपए के सिक्के को उन्नति का प्रतीक माना जाता है। इससे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं।
ऐसा कहते हैं कि शगुन में एक रूपए का सिक्का लगाकर देना, यानी आप उस व्यक्ति की आर्थिक तरक्की देखना चाहते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शून्य को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए आप जब किसी को शगुन में दें, तो 1 रुपए का सिक्का देना जरुर दें।