नवरात्रि के दिनों में दाढ़ी, बाल और नाखून न काटने की परंपरा है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में बाल क्यों नहीं कटवाते हैं-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से देवी मां नाराज होती है।
कहा जाता है कि चैत्र नवरात्रि के समय में बाल या नाखून काटवाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कम होता है।
नवरात्रि के समय में देवी दुर्गा की पूजा का समय होता है, जिस समय शरीर को शुद्ध और पवित्र रखना जरूरी होता है।
जो लोग नवरात्रि का उपवास रखते हैं उन लोगों को जितना हो सके शारीरिक और मानसिक शुद्धता बनाए रखने की जरूरत है।
ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त पाने के लिए साधकों को अपने शरीर को प्राकृतिक अवस्था में रखना चाहिए।
शरीर का तापमान संतुलित रहता है और बालों को काटवाने से शरीर के हिस्से खुल जाते हैं, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
इन कारणों से चैत्र नवरात्रि में बाल नहीं कटवाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM