क्या आपने भी इस ट्रेंड के बारे में सुना है कि वॉशिंग मशीन में एल्युमिनियम फॉयल की बॉल डालने से कपड़े जल्दी और अच्छे से धुलते हैं? यह हैक कई देशों में बहुत पॉपुलर हो रहा है और इसे इस्तेमाल करने से कपड़े ज्यादा साफ, सॉफ्ट और चुन्नटों से फ्री रहते हैं। आइए जानें वॉशिंग मशीन में फॉयल बॉल डालने से क्या फायदे होते हैं।
कपड़े धोते टाइम उनमें रगड़ के कारण स्टैटिक चार्ज बन जाता है, जिससे कपड़े आपस में चिपक जाते हैं। फॉयल बॉल के इस्तेमाल से इसे खत्म करने में मदद मिलती है।
फॉयल बॉल के वजह से कपड़े सही तरीके से हिलते-डुलते हैं, जिससे उनमें सिलवटें कम पड़ती हैं और वे सही रहते हैं।
अगर कपड़ों पर छोटे रोये या धूल चिपकते हैं, तो फॉयल बॉल का इस्तेमाल करने से उनको आसानी से हटाया जा सकता है।
वॉशिंग मशीन में फॉयल बॉल डालने से ये गर्मी को जल्दी फैलाती है, जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं और बिजली कम लगती है।
फॉयल बॉल को वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोने के लिए डालने से कपड़े सॉफ्ट बने रहते हैं, जिससे सॉफ्टनर की जरूरत नहीं होती है।
एल्युमिनियम फॉयल बॉल को सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि कपड़ों को साफ करने के लिए हफ्ते में कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह सस्ता और टिकाऊ बनता है।
कपड़ों को साफ और हेल्दी रखने के लिए इस फॉयल बॉल की स्मार्ट ट्रिक का इस्तेमाल आप भी जरूर ट्राई करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।