किसी दूसरे के हाथ में हरी मिर्च क्यों नहीं देते हैं?


By Ayushi Singh17, Mar 2025 01:45 PMnaidunia.com

अगर घर में खुशहाली चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ चीजों को मानना चाहिए। आइए जानते हैं कि किसी दूसरे के हाथ में हरी मिर्च क्यों नहीं देते हैं-

होती है अनबन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में हरी मिर्च देते हैं तो इससे दोनों के बीच अनबन होने लगती है।

रिश्तों में पैदा होती है दरार

कहा जाता है कि किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में हरी मिर्च देते हैं तो इससे रिश्तों के बीच में दरार पैदा होती है और रिश्ता कमजोर होने लगता है।

परेशानियों का सामना

कभी-भी भूलकर किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में मिर्च नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

परिवार में होते हैं क्लेश

किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में हरी मिर्च देते हैं तो इससे परिवार में कलेश पैदा होता है और यह एक बड़े झगड़े का रूप लेता है।

हरी मिर्च कैसे दें?

अगर किसी दूसरे व्यक्ति को हरी मिर्च देते हैं तो उसे पॉलिथीन में रखकर दें या किचन के सलैप पर रख दें।

होते हैं मनमुटाव

अगर किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ में हरी मिर्च देते हैं तो इससे मनमुटाव बढ़ते हैं और परिवार की खुशियां भी चली जाती है।

इन कारणों से किसी दूसरे के हाथ में हरी मिर्च नहीं देना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रंग पंचमी के दिन करें ये आसान उपाय, मिलेंगे अद्भुत लाभ