बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन कई सारी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापन करने के लिए भी जाने जाते हैं।
लेकिन कई बार विज्ञापन को लेकर अमिताभ बच्चन यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं।
हाल में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अमिताभ बच्चन और शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट की कड़ी आलोचना की है।
इसके अलावा केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से भी शिकायत की है। यह मामला एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है।
इसे लेकर अमिताभ बच्चन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। कैट ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2(47) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
इसे लेकर अमिताभ बच्चन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। कैट ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2(47) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
ऐसा मानना है कि विज्ञापन अनुचित व्यापार प्रथाओं और झूठे तथ्यों से भरा हुआ है। अमिताभ बच्चन की मुश्किलें बढ़ सकती है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (एंडोर्सर) के जरिए मोबाइल के कीमतों के बारे में जनता को गुमराह किया है।
ऐसा कहा गया है कि मोबाइल की कीमत जो फ्लिपकार्ट दे रहा है वो व्यापारी नहीं दे सकते हैं। इससे देश के व्यापारियों का अपमान हुआ है।