मंगलवार को बाल क्यों नहीं कटवाने चाहिए?


By Ritesh Mishra17, Dec 2024 08:38 AMnaidunia.com

सप्ताह के सातों दिन की किसी ना किसी देवी देवता की पूजा की जाती है। मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की पूजा की जाती है।

मंगलवार का नियम

ज्योतिष शास्त्र में इस दिन का अपना एक खास महत्व माना गया है। वही इस दिन को लेकर कई सारे नियम भी बनाए गए हैं।

पालन न करने पर भरपाई

ऐसा कहा जाता है कि अगर मंगलवार के दिन नियमों का पालन नहीं किया जाता तो, इसकी भरपाई लंबे समय तक करनी पड़ती है।

मंगलवार को बाल क्यों नहीं कटवाते?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाते क्योंकि यह दिन मंगल ग्रह को समर्पित होता है।

कर्ज की समस्या

ऐसी मान्यता है कि जो लोग मंगलवार को बाल कटवाते हैं, उन्हें कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है।

आयु कम होना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन जो व्यक्ति बाल कटवाते हैं उनकी आयु कम होती है। साथ ही साथ उनके कार्यों में परेशानियां आती है।

मंगलवार के दिन क्या करें?

मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इस दिन मांस मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए।

काले कपड़े को पहनने से बचें

मंगलवार के दिन काले कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता। इसलिए इस दिन काले कपड़े को पहनने से परहेज करें।

इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

महाकुंभ में कितने स्नान करना जरूरी होता है?