Vrat Tyohar: शारदीय नवरात्रि इस बार क्यों है खास? जानें


By Shivansh Shekhar05, Oct 2023 07:08 PMnaidunia.com

नवरात्रि का त्योहार

आश्विन मास शुल्क पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। लोग इसके लिए खास तैयारियां करते हैं।

मौसम में परिवर्तन

शारदीय नवरात्रि आते समय दिन छोटा होने लगता है और मौसम में परिवर्तन होता है। सर्दी की शुरुआत भी इस पर्व के साथ हो जाती है।

नौ दिनों तक उपवास

ऋतु के परिवर्तन का प्रभाव जनों को प्रभावित न करे इसलिए प्राचीनकाल से ही इस दिन से नौ दिन उपवास का विधान होता है।

नौ रूपों की आराधना

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। लोग काफी भक्ति और लगन से माता की पूजा करते हैं।

दो बार नवरात्रि

साल में दो बार नवरात्रि रखने की परंपरा है। चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिन और इसी प्रकार आश्विन मास, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नौ दिन।

दो बार नवरात्रि

साल में दो बार नवरात्रि रखने की परंपरा है। चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिन और इसी प्रकार आश्विन मास, शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नौ दिन।

शारदीय नवरात्रि का महत्त्व

दोनों नवरात्रि में से शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इसमें विजयदशमी से एक दिन पूर्व तक माता रानी की आराधना होती है।

संतुलित और सात्विक भोजन

इस व्रत के दौरान उपवास करने वाले संतुलित और सात्विक भोजन करते हैं। इस व्रत के दौरान लहसून प्याज आदि खाना वर्जित होता है।

पुण्य की प्राप्ति

इस व्रत को करने से इंसान स्वास्थ्य सुख के साथ-साथ कई दुखों से मुक्त हो जाता है। साथ ही पुण्य की प्राप्ति भी होती है। /

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Mangal Gochar 2023: राशि परिवर्तन से इन 3 राशि वालों की जल्द होगी शादी