Sawan 2023: भगवान शिव को क्यों प्रिय है बेलपत्र? इसे चढ़ाने के नियम जानें


By Arbaaj06, Jul 2023 12:49 PMnaidunia.com

सावन

सावन के महीना की शुरुआत 4 जुलाई से हो चुकी है। इस महीने में शिव जी की पाठ-पूजा की जाती है। सावन का महीना शिव भक्तों के लिए विशेष होता है।

बेलपत्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को सावन के महीने में बेलपत्र चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है। बेलपत्र चढ़ाने से शिव जी जल्द ही प्रसन्न होते है।

क्यों है प्रिय

ऐसी मान्यता है कि बेल के पेड़ की जड़ में में गिरिजा, तने में महेश्वरी, शाखा में दक्षायनी, पत्ती में पार्वती तथा पुष्प में गौरी जी का वास होता है । इसी कारण शंकर जी को बेलपत्र प्रिय हैं।

तीन पत्ती वाले बेलपत्र

भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र तीन पत्तियों वाली ही हो। भगवान शिव को तीन पत्तियों वाले बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है।

कटी-फटी

भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जिस बेलपत्र को आप भगवान शिव को अर्पित कर रहे कहीं से कटे-फटे न हो।

चिकनी सतह

शिव लिंग पर बेल पत्र चढ़ाते समय ध्यान रखना चाहिए कि बेल पत्र की सतह जिस ओर से चिकनी हो उस ओर से ही बेल पत्र चढ़ाना चाहिए।

सोमवार को न तोड़े

मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन बेलपत्र को नहीं तोड़ना चाहिए। शिव जी को बेलपत्र चढ़ाने के लिए एक दिन पहले ही बेलपत्र को तोड़ लें।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धूमधाम से होगी शादी, बस सावन में करें ये उपाय