दीपक में चावल क्यों डाले जाते हैं?


By Ayushi Singh29, Aug 2024 03:15 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दीपक का विशेष महत्व है। हर शुभ कामों में दीपक का प्रयोग किया जाता है, जिससे घर में शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि दीपक में चावल क्यों डाले जाते हैं-

शुद्धता का प्रतीक

दीपक में चावल डालना शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इससे अक्षत भी कहा गया है और दीपक के नीचे चावल रखना सर्वश्रेष्ठ है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो रोजाना दीपक में चावल डालकर जलाने से जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं।

आती है सुख-समृद्धि

अगर घर परिवार में सुख-शांति नहीं है, तो रोजाना घी के दीये में चावल डालकर जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और खुशहाली बनी रहती है।

वातावरण होता है शुद्ध

अगर किसी कारण से घर का वातावरण तनाव भरा रहता है, तो रोजाना मंदिर में दीया में चावल डालकर रखने से घर का वातावरण शुद्ध होता है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

अगर घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा वास है, तो रोजाना मुख्य द्वार पर दीपक में चावल डालकर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

वास करते हैं देवी-देवता

दीपक में चावल डालकर जलाने से घर में देवी-देवता का वास होता है और वह प्रसन्न भी होते हैं। अपनी कृपा सभी लोगों पर बनाएं रखते हैं।

इन कारणों से दीपक में चावल डाले जाते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पति की इस ओर सोएंगी पत्नी तो रिश्ता होगा मजबूत