सालार और डंकी का क्लैश सिर्फ कलेक्शन के मामले में ही नहीं बल्कि यह विवाद अब सिनेमाघरों में लोगों को चेक करने पहुंचने तक पहुंच चुका है। आइए जानते है क्या हैं कॉर्पोरेट बुकिंग?
एपिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित सोशल कॉमेडी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह इस साल लगातार शाह रुख की तीसरी फिल्म है।
सालार और डंकी के बीच क्लैश का नुकसान कही न कही दोनों फिल्मों को उठाना पड़ रहा है। जहां एक तरफ डंकी उत्तर भारत में अच्छी कमाई कर रही है वही सालार ज्यादातर कलेक्शन तेलुगु भाषा में कर पाई है।
सालार एक एपिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने के चलते कलेक्शन के मामले में इस समय डंकी से आगे है। डंकी ने जहां अब 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो सालार 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
एसआरके फैंस जहां प्रभास के फैंस की कॉर्पोरेट बुकिंग का खुलासा कर रहे है। वहीं प्रभास फैंस एसआरके फैंस के कॉर्पोरेट बुकिंग को उजागर करके सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे है।
कॉर्पोरेट बुकिंग में एक व्यक्ति पुरे थियेटर को एक शो के लिए बुक कर लेता है। जिससे थियेटर में कोई बैठे या न बैठे उसके बाहर हाउसफुल का बोर्ड लग जाता है। यह दर्शकों के साथ एक प्रकार की धोखाधड़ी होती है।
कॉर्पोरेट बुकिंग का कल्चर एसआरके फैंस ने ज्यादा पॉपुलर किया था। एसआरके फैंस अक्सर पूरे थियेटर को बुक करके लोगों को फिल्म दिखाया करते थे।