कियारा पिछले 9 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी और हाजिर जवाबी से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। क्या आपको पता हैं कि एक्ट्रेस ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम चेंज किया था।
कियारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फगली फिल्म से की थी। इस मूवी में कियारा ने देवी का किरदार निभाया था।
पर्दे पर सितारों के कुछ किरदार और उनके नाम हमेशा हमेशा के लिए फेमस हो जाते है। कियारा का एमएस धोनी फिल्म में साक्षी का, कबीर सिंह में प्रीति और शेरशाह में डिंपल चीमा का रोल लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
कियारा आडवाणी पर्दे पर भले ही नए नामों के साथ-साथ नजर आती हो। लेकिन उनका असली नाम आलिया आडवाणी हैं।
कियारा ने एक इंटरव्यू में अपने नाम बदलने की वजह बतायी थी। एक्ट्रेस ने कहां था कि इंडस्ट्री में पहले से ही आलिया काफी पॉपुलर है इसलिए वे लोगों को कंफ्यूज नहीं करना चाहती थी।
कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान ने भी उन्हें यह सलाह दी थी कि वो अपना नाम चेंज कर लें। कियारा के मुताबिक सलमान ने कहा था कि आलिया पहले से इंडस्ट्री में पॉपुलर है इसलिए वे अपना नाम बदल लें।
कियारा ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म दी है। कबीर सिंह, गुड न्यूज और भूल भूलैया 2 एक्ट्रेस की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हैं।
कियारा जल्द ही एस शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ फिल्म में नजर आने वाली है। यह एक तेलुगु भाषी पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।