पीले होने लगे है मनी प्लांट के पत्ते, जानें उपाय और कारण


By Arbaaj09, Jan 2024 01:32 PMnaidunia.com

मनी प्लांट

घर में मनी प्लांट को लगाना बेहद फायदेमंद माना जाता है। मनी प्लांट का संबंध पैसों से माना जाता है।

पीला पत्ता

आमतौर पर आपने देखा होगा कि घर में लगा मनी प्लांट के पौधे का पत्ता काफी-काफी पीला होने लगता है, लेकिन क्या इसकी वजह को जानते है?

पानी न मिलना

अगर मनी प्लांट को पर्याप्त मात्रा में पानी न मिले, तो पौधे के पत्ते पीले और भूरे रंग के होने लगते है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट को पानी भरपूर मिलें।

खराब मिट्टी

अगर मनी प्लांट के पौधे में खराब मिट्टी होती है, तो इसके कारण भी पत्ते पीले होने लगते है इसलिए गमले में अच्छी मिट्टी को रखें।

धूप न मिलना

अगर मनी प्लांट को पर्याप्त मात्रा में धूप नहीं मिलती है, तो पौधे के पत्ते पीले रंग के होने लगते है इसलिए मनी प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां से धूप मिल सके।

इंफेक्शन

मनी के प्लांट के पत्तों का पीला होना इंफेक्शन का भी कारण हो सकता है। एफिड, मिलीबग और मकड़ी जैसे कीड़े मनी प्लांट की पत्तियों को खते है जिसके कारण पौधे में इंफेक्शन फैलता है।

ज्यादा पानी और धूप नुकसानदायक

अगर आप मनी प्लांट को जल्दी बड़ा करने के चक्कर में ज्यादा पानी और धूप दें रहे, तो ऐसा करना भी नुकसानदायक ही है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे का रंग पड़ रहा काला? इन 3 विटामिन की हो सकती हैं कमी