हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को साल 2022 आईपीएल का खिताब जिताया था। वहीं, 2023 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
लेकिन साल 2024 आईपीएल सीजन में उनकी वापसी मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान होती है और वो लगातार 3 मैच में हार की हैट्रिक लगाते हैं, जिसके बाद सवाल खड़ा होता है।
हालांकि, 2015 से लेकर 2021 तक हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और बोलिंग से विकेट भी लिए हैं।
हार्दिक के मुंबई में आते ही उनका प्रदर्शन गिर और बतौर खिलाड़ी भी वो कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो हीरो से जीरो कैसे बन गए हैं।
लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि हार्दिक पांड्या गलत फैसले क्यों ले रहे हैं? सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में उन्होंने पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह से मात्र 1 ओवर करवाए।
वहीं, बल्लेबाजी के क्रम में वो गुजरात के लिए नंबर 3 या 4 पर आते थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए वो काफी नीचे बैटिंग करने आ रहे हैं।
वहीं, मिडिल ऑर्डर में भी तिलक वर्मा को छोड़कर किसी बल्लेबाजों से कुछ खास पारियां नहीं खेली हैं और इसका खामियाजा टीम और हार्दिक को भुगतना पड़ रहा है।
इस समय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मिडिल में मजबूती देने वाले सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण बाहर हैं। अब ऐसे में हार्दिक की चिंताएं और बढ़ गई हैं।