IPL 2024 में मुंबई इंडियंस पर क्यों टूट रहा है दुखों का पहाड़?


By Shivansh Shekhar04, Apr 2024 11:35 AMnaidunia.com

हार्दिक पांड्या की कप्तानी

हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को साल 2022 आईपीएल का खिताब जिताया था। वहीं, 2023 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

मुंबई में वापसी

लेकिन साल 2024 आईपीएल सीजन में उनकी वापसी मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान होती है और वो लगातार 3 मैच में हार की हैट्रिक लगाते हैं, जिसके बाद सवाल खड़ा होता है।

मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन

हालांकि, 2015 से लेकर 2021 तक हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और बोलिंग से विकेट भी लिए हैं।

गिर गया प्रदर्शन

हार्दिक के मुंबई में आते ही उनका प्रदर्शन गिर और बतौर खिलाड़ी भी वो कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि वो हीरो से जीरो कैसे बन गए हैं।

ले रहे गलत फैसले

लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि हार्दिक पांड्या गलत फैसले क्यों ले रहे हैं? सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में उन्होंने पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह से मात्र 1 ओवर करवाए।

पीछे कर रहे बल्लेबाजी

वहीं, बल्लेबाजी के क्रम में वो गुजरात के लिए नंबर 3 या 4 पर आते थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए वो काफी नीचे बैटिंग करने आ रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर फेल

वहीं, मिडिल ऑर्डर में भी तिलक वर्मा को छोड़कर किसी बल्लेबाजों से कुछ खास पारियां नहीं खेली हैं और इसका खामियाजा टीम और हार्दिक को भुगतना पड़ रहा है।

सूर्या हैं बाहर

इस समय टीम के बल्लेबाजी क्रम को मिडिल में मजबूती देने वाले सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण बाहर हैं। अब ऐसे में हार्दिक की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल पावरप्ले में इन टीमों ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर