पितृ पक्ष में न खरीदें नई चीजें, वरना नाराज होंगे पूर्वज


By Ayushi Singh13, Sep 2024 01:52 PMnaidunia.com

पितृ पक्ष के समय में पूर्वजों को याद किया जाता है, उन्हें प्रसन्न के लिए दान किया जाता हैं। लेकिन इस समय में कुछ चीजें खरीदने की मनाही होती है-

न खरीदें तेल

पितृ पक्ष में सरसों का तेल खरीदने से बचना चाहिए। इससे पितरों के साथ शनिदेव भी नाराज होते हैं।

न खरीदें नमक

पितृ पक्ष के दिनों में नमक खरीदने से बचना चाहिए। इससे घर में बीमारी आ सकती है और पितर अपनी कृपा भी नहीं बरसाते हैं।

न खरीदें कपड़े

पितृ पक्ष के दिनों में नए कपड़े खरीदने की मनाही होती है और इसे शुभ भी नहीं माना जाता है। इससे पितर नाराज होते हैं।

न खरीदें घर

पितृ पक्ष के दिनों में किसी भी के प्रकार के नए घर लेने की मनाही होती है। इन दिनों में नए खरीदने से जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

न खरीदें गहने

इन दिनों किसी प्रकार का गहना नहीं खरीदना चाहिए। इस समय में साज-सज्जा की जगह सात्विक रहने पर पितृ प्रसन्न होते हैं।

न खरीदें झाड़ू

पितृ पक्ष के दिनों में झाड़ू खरीदने की मनाही होती है। इससे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

पितृ पक्ष में न खरीदें नई चीजें, वरना पूर्वज नाराज होंगे। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दीपक के नीचे चावल रखने से धन कैसे आता है?