हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी की कृपा जिस पर होती है, उनके जीवन की सारी बाधाएं समाप्त होती हैं और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तगण विधि-विधान से पूजा करते हैं और मंगलवार के दिन व्रत का पालन भी करते हैं।
भक्तजन हनुमान जी की तस्वीर घर पर लगाते हैं। हालांकि हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करना वास्तु की दृष्टि से अनुचित माना गया है।
हनुमान जी को ब्रह्माचारी माना जाता है, इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में लगाने से वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है और पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आती है।
वहीं, वास्तु के नियमों का ध्यान न रखने से जीवन में बाधाएं आती हैं और कार्यों में असफलता का सामना करना पड़ता है।
वहीं, हनुमान जी की तस्वीर अन्य जगहों पर लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें। हनुमान जी की तस्वीर लगाने की सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण मानी गई है।
हनुमान जी की तस्वीर सही दिशा में लगाने से नेगेटिविटी दूर होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
हनुमान जी तस्वीर बेडरूम में लगाना वास्तु की दृष्टि से अनुचित माना गया है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com