दिवाली के दिन खील बताशे क्यों खरीदने चाहिए?


By Ayushi Singh26, Oct 2024 04:41 PMnaidunia.com

दिवाली के दिन खील बताशे खरीदने की परंपरा है, क्योंकि इसे प्रसाद के रूप में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को चढ़ाया जाता है। आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन खील बताशे क्यों खरीदने चाहिए-

भरा रहता है धन-धान्य

दिवाली के दिन खील बताशे चढ़ाने से घर में धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

ग्रह से संबंध

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खील बताशे का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है और इसे चढ़ाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है।

जाता है चढ़ाया

खील बताशे माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का काफी पसंद है और नई अनाज को माता लक्ष्मी को चढ़ाने से उनकी कृपा बनी रहती है।

बना रहता है मिठास

ऐसा कहा जाता है कि खील फीकी होती है और बताशे मीठा होता है और दोनों को चढ़ाने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

देवी-देवताओं को हैं पसंद

ऐसा माना जाता है कि खील-बताशे चढ़ाने से देवी-देवता की कृपा प्राप्त होती है और उन्हें यह काफी पसंद भी आता हैं।

प्राप्त होती है कृपा

दिवाली के दिन खील-बताशे माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, मनोकामना भी पूरी होती है।

इन कारणों से दिवाली के दिन खील बताशे खरीदने चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Chanakya Niti: इन आदतों के कारण हर चीज में पीछे रह जाते हैं लोग