रात को क्यों नहीं खाना चाहिए करेला?


By Arbaaj14, Oct 2024 04:29 PMnaidunia.com

करेले का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन इसका सेवन रात में करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

क्यों न खाएं रात को करेला?

करेले का सेवन दिन में करना चाहिए। इसको रात में खाने से परहेज करना चाहिए। दरअसल, इसको खाने से कई नुकसान हो सकते हैं।

पाचन होता है कमजोर

अगर रात को करेला खाते है, तो पाचन कमजोर हो सकता है, जिसके कारण पेट दर्द और ऐंठन की समस्या पैदा हो सकती है।

लिवर को नुकसान

अगर आपका लिवर पहले से ही कमजोर है, तो करेले का सेवन रात को नहीं करना चाहिए। रात को करेला खाने से लिवर को नुकसान हो सकता है।

लो हो सकता है शुगर

डायबिटीज की समस्या में करेला फायदेमंद होता है, लेकिन रात को करेला खाने से ब्लड शुगर का लेवल लो हो सकता है।

हो सकती है सर्दी और खांसी

रात में करेला खाने से सर्दी और खांसी की समस्या हो सकती है। दरअसल, इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए रात को न खाएं।

इन समस्याओं के कारण करेले का सेवन रात को नहीं करना चाहिए। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बुजुर्गों की कमजोर हड्डियों के लिए खास डाइट प्लान