इंसान से जाने अनजाने में कई गलतियां होती है, जिससे यह गलतियां जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। इन गलतियों से वास्तुदोष भी लगता है, जिससे परिवार के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि पलंग पर बैठकर खाना क्यों नहीं खाना चाहिए-
वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में दरिद्रता का वास होता है। इससे घर की सुख-शांति चली जाती है।
ऐसा कहा जाता है कि पलंग पर बैठकर खाना खाने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इससे धन का नुकसान होता है।
ऐसा माना जाता है कि बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। इससे वह घर में वास नहीं करती है और परिवार के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है।
बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर में अशांति आती है। इससे परिवार के लोगों के बीच में मनमुटाव बढ़ता है और आपसी तालमेल भी खराब होते हैं।
बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से परिवार वालों का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इन कारणों से पलंग पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM