पति की तरक्की के लिए पत्नी जरूर करें ये उपाय


By Ayushi Singh06, Sep 2024 04:47 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति के बरकत के लिए पूजा-पाठ या व्रत रखती है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता भी मिलती है। आइए जानते हैं कि पति की तरक्की के लिए पत्नी जरूर करें ये उपाय-

माता पार्वती की पूजा करें

पति की तरक्की के लिए पत्नी को माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली भी आती है।

तुलसी में जल दें

पति की तरक्की के लिए पत्नी को रोजाना तुलसी के पेड़ में जल देना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है।

पीपल के पेड़ की पूजा

शनिवार के दिन शाम को सूखे नारियल की खोपड़ी में चीनी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रखने से पति के जीवन में बरकत बनी रहती है।

सामान भेट में दें

पति की तरक्की के लिए पत्नी को माता पार्वती के सामने सुहाग का सामान भेट करना चाहिए। इससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

झूठे बर्तन न छोड़ें

कभी-भी रात के समय में किचन में झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। इससे पति के तरक्की के बाधा आ सकती है। इसलिए रात में ही इन बर्तन को साफ करके सोना चाहिए।

बाल खोलकर न सोएं

कभी-भी रात में पत्नी को बाल खोलकर नहीं सोना चाहिए। इससे पति की सफलता में रुकावट आ सकती है। रात में हमेशा बाल बांधकर सोना चाहिए।

पति की तरक्की के लिए पत्नी ये उपाय जरूर करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

लौंग के पानी का छिड़काव मेन गेट पर करने के फायदे