पत्नी की ये 7 गलत आदतें पति की जेब कर देती हैं खाली


By Sahil18, Oct 2024 11:02 AMnaidunia.com

जेब खाली करने वाली आदतें

वास्तु शास्त्र में पत्नी की कुछ आदतों का उल्लेख मिलता है, जो पति की जेब को खाली कर सकती हैं। आइए इन गलतियों के बारे में जान लेते हैं।

नमक-चीनी उधार देना

शाम के समय नमक या चीनी किसी को उधार देना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसा करने से घर में पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पति का बिना कुछ खाएं जाना

सुबह के समय पति का घर से बिना कुछ खाएं जाना सही नहीं माना जाता है। इससे पारिवारिक रिश्तों में तनाव पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।

गिनकर घर में रोटी बनाना

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में कभी भी गिनकर रोटी नहीं बनानी चाहिए। ऐसा करने वालों से अन्न की देवी नाराज हो जाती हैं।

एक साथ 3 रोटियां थाली में परोसना

कभी भी एक साथ 3 रोटियों को थाली में नहीं परोसना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर के ऊपर नकारात्मकता हावी होती है।

रात की पूजा में घंटी बजाना

संध्या की पूजा में गलती से भी घंटी नहीं बजानी चाहिए। ज्यादातर महिलाएं इस गलती को कर देती हैं, जिसके कारण आर्थिक नुकसान झेलना पडता है।

झाड़ू को खुले में रखना

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि झाड़ू को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जिससे किसी बाहर वाले व्यक्ति की उसके ऊपर नजर न पड़ें।

सूर्योदय के बाद उठना

जिस घर में महिलाएं सूर्योदय के बाद उठती हैं, वहां कभी भी बरकत नहीं होती है। इतना ही नहीं, परिवार के अंदर भी तनाव का माहौल बना रहता है।

यहां हमने जाना कि पत्नी की कौन-सी गलत आदतें पति की जेब खाली कर देती हैं। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Canva, Freepik

कार्तिक मास में तुलसी का पौधा क्यों लगाया जाता है?