अलसी के ये उपाय करेंगे तो जल्द दूर हो जाएगा बुरा वक्त


By Sandeep Chourey06, May 2023 03:16 PMnaidunia.com

ग्रहों का अशुभ प्रभाव

हमारे किचन में रखी हर वस्तु का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है। किचन में रखी अलसी उपयोग करके भी ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।

बुरा वक्त बदलती है अलसी

यदि आपका समय फिलहाल बुरा चल रहा है तो अलसी से जुड़े ये उपाय करते खराब समय को टाल सकते हैं और जीवन में फिर से खुशहाली ला सकते हैं।

दूर करें आर्थिक तंगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलसी के बीज लाल रंग के कपड़े में रखें और लाल रंग का चंदन छिड़कें और कपड़े में गांठ बांध लें। इसे तिजोरी या अलमारी में रख दें।

हर शुक्रवार बदलें बीज

पोटली में रखे अलसी के बीजों को हर शुक्रवार को बदल देना चाहिए। पुराने अलसी के बीजों को मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें।

11 शुक्रवार करें ये उपाय

अलसी से जुड़ा ये उपाय 11 शुक्रवार तक करना चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है और पैसे की किल्लत दूर होगी।

नकारात्मकता हटाएं

अलसी के बीजों को काले तिल और लौंग के साथ सरसों के तेल में भिगोएं। फिर तांबे के बर्तन में बीजों, लौंग और तिल को निकाल लें। रोज गोबर के कंडे के साथ इसे जलाएं।

शमी के पेड़ के इन अचूक उपायों दूर होगी दरिद्रता, बरसेगा धन