टीम इंडिया ने पहले ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साथ ही वह पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है।
वहीं, पाकिस्तान की बात करें तो टीम वर्ल्ड कप 2023 के टॉप 4 यानी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड को हराकर यह दिखा दिया है कि अभी टीम की उम्मीदें खत्म नहीं हुई है।
अब पाकिस्तान का अगला और लीग स्टेज मुकाबला इंग्लैंड से है जहां जीतने के लिए टीम पूरी जोर लगाने का प्रयास करेगी।
वहीं न्यूजीलैंड के लिए भी एक चुनौती रहने वाली है जहां उनका सामना श्रीलंका से खेला जाना है। यदि वह हर जाते हैं तो पाकिस्तान की राह आसान हो जाएगी।
वहीं न्यूजीलैंड के लिए भी एक चुनौती रहने वाली है जहां उनका सामना श्रीलंका से खेला जाना है। यदि वह हर जाते हैं तो पाकिस्तान की राह आसान हो जाएगी।
भारत अंक तालिका में सबसे ऊपर है और पाकिस्तान अगर चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की करता है तो उसका सामना टीम इंडिया से होगा।
टीम अफगानिस्तान ने भी इस वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया है और इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीम को हराकर आए हैं।
ऐसे में अब अफगानिस्तान के दो मैच बचे हैं। यदि वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करते हैं तो उनकी जगह सेमीफाइनल में पक्की है।