वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार विराट और रोहित ट्रॉफी उठाएंगे, लेकिन यह नहीं हो सका।
हालांकि, अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में वो नजर आ सकते हैं और यह अधूरा सपना शायद पूरा हो सकता है।
आपको बता दें कि टी 20 फॉर्मेट वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाना है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
अब ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या 36 वर्षीय रोहित और 35 वर्षीय विराट कोहली इस आईसीसी सूखे को खत्म कर सकते हैं?
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया था। उसके बाद 10 साल हो चुके हैं लेकिन जीत हाथ नहीं लगी है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया था। उसके बाद 10 साल हो चुके हैं लेकिन जीत हाथ नहीं लगी है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद भावुक हो गए थे। उनके हावभाव से लग रहा था कि वह अब अगला विश्व कप खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
पिछले एक वर्ष से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोई टी20 मैच नहीं खेला है। दोनो ने आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
इस फॉर्मेट में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि, टी20 विश्व कप खेलने का फैसला दोनों के हाथों में होगा।