T20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली-रोहित दिखेंगे एक साथ! पूरा होगा खिताबी सपना


By Shivansh Shekhar25, Nov 2023 11:37 AMnaidunia.com

विश्व कप में हार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार विराट और रोहित ट्रॉफी उठाएंगे, लेकिन यह नहीं हो सका।

अगला विश्व कप

हालांकि, अगले साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में वो नजर आ सकते हैं और यह अधूरा सपना शायद पूरा हो सकता है।

वर्ल्ड कप 2024

आपको बता दें कि टी 20 फॉर्मेट वर्ल्ड कप साल 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाना है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

सूखा होगा खत्म?

अब ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या 36 वर्षीय रोहित और 35 वर्षीय विराट कोहली इस आईसीसी सूखे को खत्म कर सकते हैं?

कब जीती ट्रॉफी?

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया था। उसके बाद 10 साल हो चुके हैं लेकिन जीत हाथ नहीं लगी है।

कब जीती ट्रॉफी?

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया था। उसके बाद 10 साल हो चुके हैं लेकिन जीत हाथ नहीं लगी है।

नहीं जीते वर्ल्ड

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद भावुक हो गए थे। उनके हावभाव से लग रहा था कि वह अब अगला विश्व कप खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

नहीं खेले टी20

पिछले एक वर्ष से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोई टी20 मैच नहीं खेला है। दोनो ने आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

नए खिलाड़ियों को मौका

इस फॉर्मेट में लगातार नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि, टी20 विश्व कप खेलने का फैसला दोनों के हाथों में होगा।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज