Winter Styling Tips: सर्दियों में ऑफिस के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स


By Ekta Sharma02, Dec 2022 04:55 PMnaidunia.com

कोट

ठंड में कोट तो सभी पहनते हैं लेकिन ये अब काफी आम हो गया है। विंटर में इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसके साथ बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

स्कार्फ

इस बार आप अपने स्कार्फ को बालों में लपेट सकती हैं। सिर पर लपेटकर इसे पीछे बांध लें या शोल्डर पर लगाकर आगे की ओर फोल्ड कर लें। ये एक शानदार लुक देगा।

सूट को दें नया लुक

अगर आप सूट पहनना पसंद करती हैं तो इसके ऊपर आप डिजाइनर ऊनी दुपट्टा या स्टाइलिश शॉल ओढ़ सकती हैं। ये आपको एक अलग और एलिगेंट लुक देगा।

ब्लेजर

वहीं अगर आप फॉर्मल कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो पैंट सूट से खुद को स्टाइल करें। वहीं आप इस पर ठंड के लिए ब्लेजर डालेंगी तो काफी स्टाइलिश लुक देगा।

ऊनी स्वेटर

ऑफिस में यदि सिंपल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए ऊनी स्वेटर पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप लूट स्वेटर जींस या पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Tourist Places in India: दिसंबर में घूमने के लिए ये हैं सस्ती और शानदार जगहें