ठंड में यदि आप कमरे में अंगीठी जलाकर सोते हैं तो उसे वायव्य कोण या अग्नि कोण में ही जलाना चाहिए। ऐसा न करने पर अंगीठी से जुड़ा वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
ठंड में अपनी रसोई में देसी घी से बने लड्डू, सूखे मेवे, गुड़ या चने जैसी चीजों को जरूर रखें। इनका नियमित सेवन करके आप ठंड के प्रकोप से बच सकते हैं।
सर्दियों में दक्षिण दिशा में लाल रंग की 9 मोमबत्तियां जलाकर सोना चाहिए। इससे मन की नकारात्मकता दूर होती है और कामकाज के तनाव से राहत मिलती है।
ठंड के दिनों में अपनी बेडशीट और सोफे-तकियों के रंग को गुलाबी रखेंगे तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं।
जिस घर में सूर्य की चमकती हुई धूप पहुंचती है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इसलिए ठंड में खिड़कियों पर मोटे पर्दे न लगाएं।