World Cancer Day: महिलाओं में इन कैंसर का खतरा ज्यादा, रहें अलर्ट


By Sandeep Chourey04, Feb 2023 09:09 AMnaidunia.com

वर्ल्ड कैंसर डे

हर साल 4 फरवरी को हर साल वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। ताकि दुनिया भर के लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।

महिलाओं के इन कैंसर का खतरा

दुनिया में कैंसर के 200 से ज्यादा प्रकार है, इनमें से 4 तरह के कैंसर महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

स्तन कैंसर

स्तन कैंसर एक या दोनों स्तन को प्रभावित कर सकता है। यह अंडरआर्म में लिम्फ ग्लैंड्स तक फैल सकता है। फेफड़ों, दिमाग और लिवर तक फैल सकता है।

सर्वाइकल कैंसर

यह गर्भाशय के मुंह को प्रभावित करता है और यह योनि, मलाशय के साथ गर्भाशय या पेट के आसपास लिम्फ ग्रंथियों को भी प्रभावित करता है।

फेफड़ों का कैंसर

अगर किसी को फेफड़ों का कैंसर होता है, तो उसके एक या दोनों फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं। कई बार एडवांस स्टेज में हड्डियां या दिमाग भी प्रभावित हो जाता है।

कोलोन कैंसर

इस कैंसर में बड़ी आंत प्रभावित होती है और यह लिवर, फेफड़ों और मस्तिष्क तक फैल सकता है।

स्किन कैंसर

स्किन कैंसर त्वचा के उस हिस्से पर विकसित होता है, जहां सूरज की किरणें लंबे समय से पड़ रही हों।

Sabudana Soup: जानिए सर्दियों में साबूदाना सूप पीने के फायदे