विश्वकप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में हर टीम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए क्या हैं 7 खुशखबरी?
लंबे समय से चोटिल केएल राहुल भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। वापसी के साथ ही केएल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए है।
भारतीय टीम में गेंदबाजी को लेकर सिराज भी प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी दर्ज करा चुके है। सिराज पिछले काफी समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें है।
सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में मौका दिया गया था। सूर्य ने दोनों ही मैचों में फिफ्टी लगाकर वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। शामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5 विकेट लेकर टीम को यह एहसास दिलाया हैं कि मौका मिलने पर वो भी कमाल कर सकते है।
लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहें जसप्रीत बुमराह काफी समय से इंजरी के चलते टीम से बाहर रहे थे। वापसी के बाद बुमराह पूरे 10 ओवर फेंक ले रहे हैं। यह भी भारतीय टीम के लिए एक शुभ समाचार है।
भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहें अश्विन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलने पर अच्छी लय में नजर आ रहे है। ऐसे में वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ने पर अश्विन भी तैयार है।
भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप में जाने से पहले एक मजबूत टीम दिखाई दे रही हैं। विश्वकप में प्लेइंग-11 चुनने के बाद भी भारतीय कप्तान के पास अच्छे विकल्प रहने वाले है।